औरंगाबाद में कार पुल में गिरी, एक की मौत:तेज रफ्तार होने की वजह से हुआ हादसा, गया जाते वक्त हुआ हादसा

औरंगाबाद12 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

औरंगाबाद में मंगलवार की देर रात बारात से लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरे पुल में गिर गई। इसके कारण कार सवार एक की मौत हो गई। जबकि छह लोग जख्मी हो गए। घटना हसपुरा थाना क्षेत्र के सिहाड़ी नहर पुल की है।

मृतक 46 वर्षीय दिनेश कुमार प्रजापति गया जिले के बेलागंज बाजार निवासी गोविंद प्रजापति का बेटा था। जबकि घायलों में उसी गांव निवासी छोटू तेली, शंभू कुमार समेत अन्य शामिल है। इनका इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही हसपुरा पुलिस शव को कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमाॅर्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...