औरंगाबाद में रविवार की देर रात सदर प्रखंड के रायपुरा स्थित दो दिवसीय सतचंडी महोत्सव संपन्न हो गया। देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चला। अंकुश राजा के सुरीली आवाज पर दर्शक खूब झूमे। एक से बढ़कर एक अंकूश-राजा ने गीतों की प्रस्तुति दी। जिसपर दर्शक दीर्घा में बैठे लोग झूमने को मजबूर हो गए। अंकुश राजा ने भी एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी। सतचंडी मईया के महिमा अपार...समेत अन्य गीतों से अंकुश राजा ने दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शकों ने भी अंकूश-राजा के गीतों की जमकर सराहना की। बताते चलें कि अंकुश राजा के गीतों के प्रस्तुति से पहले जिले के स्थानीय कलाकारों ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। एक से बढ़कर भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।
पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने की उठी मांग
औरंगाबाद शहर से लगभग पांच किलोमीटर दूर रायपुरा गांव के पास सतचंडी धाम स्थित है, जिसकी ख्याति बढ़ाने के लिए इस साल सतचंडी महोत्सव की शुरूआत की गई है। महोत्सव में मंत्री से लेकर सांसद-विधायक ने शिरकत किया। इस दौरान समिति के सदस्यों द्वारा सतचंडी महोत्सव को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने की मांग भी मंत्री, सांसद व विधायक से किया। समिति के लोगों को पर्यटन स्थल के दर्जा दिलवाने का आश्वासन भी मिला।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.