जेवर व्यवसायी की हत्या मामलें में दो गिरफ्तार:औरंगाबाद में सोना लूट के दौरान हुई थी हत्या, सोना अभी भी बरामद नहीं

औरंगाबाद3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

औरंगाबाद में जेवर व्यवसायी की हत्या कर सामान लूटने वाले दो अपराधियों काे जम्होर पुलिस ने दबोच लिया है। वहीं अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इसका खुलासा रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ स्वीटी सहरावत ने किया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में गोह थाना क्षेत्र के देवहरा निवासी अरूण कुमार सोनी व रोहतास जिले के डिहरी थाना क्षेत्र के वार्ड तीन बारा पत्थर निवासी विक्की कुमार शामिल है। फिलहाल चोरी का जेवर पुलिस बरामद नहीं कर सकी है। एसडीपीओ ने बताया कि जांच की जा रही है। पूछताछ में अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने अपराधियों को दबोचा

सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डेहरी निवासी जेवर व्यवसायी कृष्णेदव कुमार वर्मा आगरा जाने वाली ट्रेन से हावड़ा से लौट रहे थे। लौटने के दौरान ही अपराधियों ने अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के आउटर शिगनल समीप सोना लूट लिया और व्यवसायी की हत्या कर दिया। इसके बाद अपराधी फरार हो गए। घटना के बाद जम्होर थाना में कांड संख्या 25/23 दर्ज किया गया था।

उक्त मामले के सफल उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था। उक्त टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य व गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और दोनों को दबोच लिया गया। हालांकि फिलहाल लूट का सोना बरामद नहीं हुआ है। सोना बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।