औरंगाबाद में तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने धान का बोझा लेकर जा रहे किसान को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया, जिसमें बाइक सवार और किसान दोनों घायल हो गए। दरअसल यह घटना रफीगंज प्रखंड के कजपा पंचायत अन्तर्गत जाखिम गांव के बड़ी नहर के समीप की है। हादसे के बाद घायल व्यक्ति को आनन फानन में औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन सिर फटने और एक पैर टूटने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं घायल व्यक्ति की पहचान उसी गांव के तिलेश्वर महतो के 65 वर्षीय लक्ष्मण महतो के रूप में की गई है।
किसान की हालत गंभीर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस समय धान की फसल की कटनी चल रही है। सभी किसान धान की कटनी कर बोझे को एक जगह एकजुट करने में लगे हुए हैं। लक्ष्मण महतो अपने खेत से बोझा लेकर खलिहान आ रहे थे, लेकिन जैसे ही जाखिम स्थित बड़ी नहर पार किए तभी पीछे से तेज रफ्तार एक बाइक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिसमें बाइक सवार और किसान दोनो घायल हो गए, लेकिन बाइक सवार युवक अपने आप को बचाते हुए किसी तरह वहां से भाग निकला। घटना के बाद अगल बगल खेत मे काम लर रहे किसान दौड़े। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। जिसके बाद कजपा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत यादव पहुचे और इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों के द्वारा उपचार के बाद गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सिर में गंभीर चोट एवं एक पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण किसान अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.