औरंगाबाद में ऑटो पलटा, युवक की मौत:जलावन लेकर घर लौट रहा था युवक, तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा

औरंगाबाद4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

औरंगाबाद में सोमवार को तेज रफ्तार एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके कारण ऑटो पर सवार एक युवक की मौत हो गई। युवक जलावन लेकर ऑटो से आ रहा था और इसी दौरान यह हादसा हुआ। हालांकि ड्राइवर बाल-बाल बच गया और मौके से फरार हो गया। घटना कासमा थाना क्षेत्र के पांडेयकर्मा गांव के पास सड़क की है।

मृतक 33 वर्षीय सुनील रिकियासन कासमा थाना क्षेत्र के ढोलीखाप गांव निवासी कारू रिकियासन का बेटा था। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर पांडेयकर्मा के पास सड़क को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कासमा व रफीगंज थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है।

जानकारी के अनुसार मृतक रफीगंज जलावन लेने गया था। जहां से जलावन लेकर ऑटो रिजर्व कर घर लौट रहा था। इसी दौरान जैसे ही पांडेयकर्मा के पास पहुंचा कि अचानक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।