एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन:ओबरा में शिल्पकारों को डिजिटल मार्केटिंग का दिया गया प्रशिक्षण

ओबरा6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
कार्यशाला का दीप जलाकर उद्घाटन करते अतिथि - Dainik Bhaskar
कार्यशाला का दीप जलाकर उद्घाटन करते अतिथि

ओबरा प्रखंड के खरांटी गांव में मंगलवार को कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के हस्तशिल्प सेवा केंद्र पटना द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सत्येंद्र चौधरी, कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प सह सहायक निदेशक मुकेश कुमार एवं पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यालय विकास आयुक्त सह हस्तशिल्प के सहायक निदेशक मुकेश कुमार ने हस्तशिल्प विभाग वस्त्र मंत्रालय के द्वारा संचालित योजनाओं से शिल्पियों को अवगत कराया। कार्यालय द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम, डिजाइन कार्यशाला व मार्केटिंग हेतु मेलों का आयोजन, कलाकारों को दिए जाने वाले पेंशन, राज्य पुरस्कार , नेशनल अवार्ड आदि के बारे में जानकारी दी। बताया कि कार्यक्रम का उदेश्य शिल्पकारों के द्वारा बनाए गए उत्पाद का निर्यात की प्रक्रिया, डिजिटल मार्केटिंग, ब्रांड निर्माण, कार्यालय विकास आयुक्त की विभिन्न योजनाएं, जीआई एक्ट तथा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से संबंधित जानकारी देना है।

खबरें और भी हैं...