शनिवार की दोपहर तेज रफ्तार टैंकर बाइक में टक्कर मार दी। जिसके कारण युवक की मौत हो गई। घटना ओबरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव समीप सड़क की है। मृतक 24 वर्षीय दीपक कुमार पौथू थाना क्षेत्र के सैफगंज गांव निवासी यमुना पासवान का बेटा था। 27 अप्रैल को ही युवक की शादी हुई थी। वह अपने ससुराल दाउदनगर के छट्ठू बिगहा गया हुआ था। जहां से शनिवार को वापस अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह बाइक से नारायणपुर समीप पहुंचा कि तेज रफ्तार टैंकर टक्कर मार दी। जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घटना के बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया, लेकिन सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने भी नाजुक हालत देखते हुए रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन उसे वाराणसी लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही कजपा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत यादव सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात किया। वहीं आपदा राहत के तहत प्रशासन से मुआवजा की मांग किया।
स्कॉर्पियो की टक्कर से एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके कारण बच्ची की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गए। घटना बारूण थाना क्षेत्र के जोगिया मोड़ समीप हाईवे की है। मृतक 3.5 वर्षीय बच्ची अस्मिता कुमारी बारूण थाना क्षेत्र के चन्दर बिगहा गांव निवासी रोहित कुमार की बेटी थी। इस घटना में रोहित, उसकी पत्नी कविता व एक बच्ची आरूही भी जख्मी हो गई।
जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है। रोहित अपनी पत्नी व दो बच्चियों को लेकर औरंगाबाद बाइक से जा रहा था। जैसे ही वह जोगिया समीप पहुंचा कि एक स्कॉर्पियो पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस घटना में बच्ची की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बारूण थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.