मधुसूदन भगवान की रथयात्रा एक जुलाई को धूमधाम के साथ निकलेगी। इसके लिए अंचल द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। सीअाे विजय कुमार गुप्ता ने रथयात्रा की तैयारी व्यवस्था का जानकारी लिया। सीओ ने रथ यात्रा को लेकर रेलवे फाटक का भी जायजा लिया। दोनों जगहों की मापी कराई गई। उसी अनुसार रथ की बनावट में बदलाव किया जा सकता है। श्री जगन्नाथ स्वरूप भगवान मधुसूदन के निकलने वाले रथयात्रा के लिए रथ का रंग-रोगन कर आकर्षक स्वरूप प्रदान किया जाएगा जगन्नाथपुरी की तर्ज पर रथ यात्रा निकाले जाने की परंपरा सदियों पुरानी है। भगवान मधुसूदन के शहर भ्रमण शुक्रवार को मंदिर प्रांगण परिसर से दो बजे दिन में पंडा समाज एवं आम श्रद्धालुओं के द्वारा रथ को खींचते हुए जयकारा के बीच निकाली जाएगी। महंत भोली बाबा आश्रम के शिष्य ढोल नगाड़ा के बीच नाचते-गाते रंग बिरंगी झंडा पताका लहराते जयकारा लगाते रथयात्रा में शामिल होंगे। रथयात्रा का काफिला मेला रोड से गांधी चौक होते हुए मेन चौक तक पहुंचेगी।
भगवान वर्ष में दो बार करते हैं यात्रा
मेन चौक स्थित भगवान महावीर मंदिर के सामने कुछ देरी के लिए श्री मधुसूदन के रथ रुकने की परंपरा रही है। जहां श्रद्धालु भक्त भगवान का दर्शन कर अभिभूत हुए बिना नहीं रह सकते। इस बीच हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन भगवान की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों किनारे लगे रहेंगे। जानकारी हो कि भगवान मधुसूदन अपने मंदिर से वर्ष में दो बार एक दूरी तक यात्रा तय करते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.