आनंदपुर ओपी क्षेत्र के दक्षिणी बारने पंचायत के बाराकोला गांव निवासी शिवम यादव के 12 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार की काेलकाता में सोमवार को मौत हो गयी। मंगलवार 28 जून की सुबह कोलकाता से 12 वर्षीय नीतीश कुमार का शव बाराकोला पहुंचते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। जानकारी के अनुसार बाराकोला निवासी शिवम यादव पिता हरि यादव अपने बड़े पुत्र नीतीश कुमार को कोलकाता हरिदेवपुर में रखकर पढ़ाई कर रहा था। कक्षा 6 में पढ़ने वाला नीतीश कुमार रविवार की शाम 7 बजे के करीब ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहा था। इसी दौरान बारिश के कारण सड़क पर जमा पानी से बचने के लिए सड़क किनारे लगे विद्युत लैंप पोस्ट का सहारा लेकर आगे बढ़ना चाहा, तभी शार्ट सर्किट के कारण लैंप पोस्ट में प्रवाहित हो रहे विद्युत धारा से संपर्क हो जाने से वह गिरकर बेहोश हो गया। लोगों की सूचना पर सीआईएससी एवं पुलिस मौके पर पहुंची और सीआईएससी कर्मी ज़ब तक बिजली कनेक्शन काटते तब तक बच्चे की जान जा चुकी थी। हरिदेवपूर थाना पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर एंबुलेंस द्वारा मंगलवार की सुबह मृतक के घर पहुंचा कर परिजन को सौंप दिया। नीतीश का पार्थिव शरीर गांव आते ही सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और इस हृदय विदारक घटना को देख सबों की आंखें नम हो गई। मृतक की मां रेखा देवी, दादा हरि यादव, पिता शिवम यादव सहित पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही दक्षिणी बारने पंचायत के मुखिया तुलसी रजक ने पीड़ित परिवार से मिलकर इस दुःख की घड़ी मे धैर्य रखने का ढांढस दिया और अंतिम संस्कार करने के लिए 1000 की सहयोग राशि देकर हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.