बांका में एच-3 एन-2 वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। देशभर में इन दिनों इनफ्लुएंजा वायरस का प्रसार तेजी से हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी सदर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों को अलर्ट कर समय रहते तैयारी करने का निर्देश दिया है। बांका में स्वास्थ्य विभाग समय रहते की तैयारियों में लग गया है। वहीं 15 बेड रिजर्व करते हुए ऑक्सीजन पाइपलाइन बिछा दिया गया है।
एच-3 एन-2 के एक भी एक्टिव केस नहीं
एच-3 एन-2 वायरस फ्लू वायरस ने एक बार फिर से लोगों को डरा दिया है। वैसे अभी तक बांका में नहीं है। फिर भी बांका स्वास्थ विभाग द्वारा उक्त वायरस से निपटने के लिए तैयारी जोर शोर से कर रही है। बांका सदर अस्पताल में 15 बेड रिजर्व किया गया है। सभी बेड के पास पिजन पाइपलाइन बिछाते हुए बेड के पास आवश्यक दवाई एवं मास्क के रख दिया गया है।
क्या कहते हैं प्रबंधक
बांका सदर अस्पताल के प्रबंधक सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि शरीर में तेज दर्द एवं गले में संक्रमण, नाक से तेज पानी आना एच-3 एन-2 वायरस का लक्षण हो सकता है। ऐसे लक्षण वाले मरीज को तुरंत टेस्ट कराने की सलाह दी गई है। वहीं जिले के सभी अस्पतालों में 24 घंटे संचालित होने वाली इमरजेंसी और ऑन ड्यूटी पर डॉक्टर को भी इनफ्लुएंजा वायरस से संबंधित मरीज को आइसोलेट करके टेस्टिंग करने के आदेश है। 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा गया है ताकि आपात स्थिति में आमजन को विभाग के स्वास्थ्य सेवाएं तत्काल मुहैया कराई जा सके।
बांका सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया है। सदर अस्पताल में 15 बेड रिजर्व में रखा गया है। सभी बैठ के पास ऑक्सीजन सहित आवश्यक दवाइयां की व्यवस्था कर दी गई है।साथ ही अस्पताल में किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए दवा उपलब्ध है। उक्त वायरस से निपटने के लिए दवा का स्टॉक कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा लगातार अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया जा रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.