बांका में ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटी:2 लोगों की बाल-बाल बची जान, बैलेंस बिगड़ने के बाद ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर

बांकाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कटोरिया-सुईया मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना क्षेत्र के मुक्ति निकेतन के पास शुक्रवार को एक ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटी मारकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार उक्त ट्रैक्टर हड़हार पंचायत के पंजरपटा गांव से बांस लोडकर सुईया थाना क्षेत्र के कौवादह स्थित कांवरिया पथ में दुकान निर्माण के लिए ले जाया जा रहा था।

इस दौरान क्षमता से अधिक लोड होने की वजह से ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और असंतुलित होकर पीच सड़क पर ट्रॉली पलटी मार दी। इस दुर्घटना में सुईया की ओर से आ रहा एक बाइक चालक बाल बाल बच गया। इधर घटना के बाद सड़क पर बिखरे बांस की वजह से घंटों जाम लग गया।

जाम की सूचना मिलने पर कटोरिया पुलिस मौके पर पहुंची तथा बांस एवं ट्रॉली को सड़क से हटवाया गया।और ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त कर थाना लाया गया।

खबरें और भी हैं...