गुरुवार की रात चांदन पुलिस एवं मद्य निषेध की संयुक्त टीम ने चांदन-देवघर मुख्य सड़क मार्ग के करुअपाथर चेकपोस्ट पर जहां 4.80 एमएल विदेशी शराब के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं शुक्रवार की अहले सुबह चांदन पंचायत के कनोदिया गांव मे छापेमारी कर पुअनि चंचल कुमार ने 6 लीटर महुआ शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। देसी और विदेशी शराब के साथ धराए सभी शराब कारोबारियों को आज शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार मद्य निषेध और चांदन पुलिस करुआ पाथर चेक पोस्ट पर बीते रात शराब कारोबारियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चला रही थी। इसी दौरान देवघर की तरफ से आ रही दो बाइक की तलाशी के दौरान एक से इम्पीरियल ब्लू कम्पनी की 375 एम एल एवं दूसरे बाइक से 8पी एम कम्पनी की 750 एम एल की बोतल मे 105 एम एल विदेशी शराब जब्त की गयी। गिरफ्तार बाइक सवारों की पहचान देवघर जिला के हिरना देवघर निवासी मनीष कुमार पिता नंदलाल पंडित व गोपाल कुमार पिता कामदेव पंडित तथा देवघर नावाडीह निवासी गिरिधारी पंडित पिता महेंद्र पंडित व बिहारी पंडित पिता कामदेव पंडित के रूप में हुईं है, जबकि शुक्रवार की अहले सुबह कनोदिया गांव मे छापेमारी कर 6 लीटर महुआ शराब के साथ होफन मुर्मू पिता स्व अर्जुन मुर्मू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। विदित हो की होफन मुर्मू बीते 7 महीने पूर्व शराब कारोबार के मामले में जेल जा चुका है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया की शराब के साथ गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.