बांका में सड़क हादसे में घायल की मौत के बाद शनिवार संध्या को आक्रोशित परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने अमरपुर शाहकुंड सड़क मार्ग पर शव रखकर जमकर कर रहे हंगामा। वहीं टायर जलाकर आगजनी भी की जा रही है।
इसके कारण आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। कई घंटों से चल रहा है हाई वोल्टेज ड्रामा। सड़क जाम रहने की सूचना पर अमरपुर पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस की एक नहीं सुनी।
शनिवार संध्या 3 बजकर 30 मिनट में आक्रोशित लोगों ने अमरपुर शाहकुंड मुख्य मार्ग पर बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर लोगों ने जमकर प्रशासन के विरुद्ध हंगामा कर रहे हैं। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। देखते ही देखते भीषण जाम उक्त जगह उत्पन्न हो गई।
घटना शुक्रवार की है। शुक्रवार को अमरपुर शाहकुंड मुख्य मार्ग स्थित जमीन रजिस्ट्री कार्यालय के पास एक बेलगाम स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जिसे आनन-फानन में भागलपुर के मायागंज अस्पताल में परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया था।जख्मी में बाइक चालक चतुर्वेदी आश्रम मोड़ निवासी बादल यादव एवं बादशाह गंज गांव निवासी रोशन झा था।
यहां दोनों की गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा था। इलाज के क्रम में शनिवार की संध्या बादल यादव का मौत हो गया। मौत की खबर परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया। उक्त घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।
सड़क दुर्घटना में हुए मौत के बाद शनिवार को मुआवजा को लेकर लोग ने जमकर हंगामा कर रहें है। इस दौरान सड़क पर शव रखकर लोगों ने अमरपुर शाहकुंड सड़क मार्ग पूरी तरह जाम कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया।लेकिन आक्रोशित लोगों ने एक भी नहीं सुना। फिलहाल उक्त सड़क मार्ग को आक्रोशित लोग जाम किए हुए हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.