बांका के आनंदपुर ओपी क्षेत्र के दक्षिणी बारने पंचायत अंतर्गत बाराकोला गांव की है। मंगलवार जब कोलकाता एंबुलेंस से 12 वर्षीय नीतीश का शव गांव पहुंचा तो पूरे गांव मातम पसर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के पिता शिवम यादव, पिता हरि यादव बाराकोला निवासी का दो पुत्र था। जिसमें बड़ा पुत्र नितिश कुमार को पढाई कराने अपने साथ कोलकाता के हरिदेवपुर थाना क्षेत्र में रहकर भाड़े की गाड़ी चला कर गुजर बसर करता था। वहीं दूसरा पुत्र नीतीश कक्षा 6 में पढ़ाई कर रहा था।
इसी बीच रविवार शाम 7 बजे के करीब घर से ट्यूशन पढ़ने के जा रहा था। तभी बारिश के कारण सड़क पर जलमग्न होने से सड़क किनारे लगे विद्युत लैंप पोल को छुकर सहारा लेना चाहा, तभी इलेक्ट्रॉनिक शॉर्ट लग गया और मौके पर गिरकर बेहोश हो गया। लोगों के द्वारा शोरगुल कर बिजली कर्मी एवं पुलिस को सूचना देकर बिजली कनेक्शन काटा तब तक युवक की जान जा चुकी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने मृत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर एंबुलेंस द्वारा मंगलवार शव को घर पहुंचा कर परिजन को सौंप दिया।
मृतक का पार्थिक आते ही गांव के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और इस हृदय विदारक घटना को सबों के आंख नम हो गई। मृत पुत्र का शव देखकर मां रेखा देवी, दादा हरि यादव आदि परिजन रो रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी पर दक्षिणी बारने पंचायत के निवर्तमान मुखिया तुलसी रजक ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और अंतिम संस्कार करने हेतु 1000 रुपया सहयोग राशि देकर हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.