बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक योजना सात निश्चय योजना के तहत पेयजल योजना पुरी तरह भ्रष्टाचारियों की भेंट चढ़ गयी है।शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पीने की पानी के लिए त्राहीमाम् मची हुई है। ताजा मामला कुशमाहा पंचायत अन्तर्गत वार्ड नंबर बारह चकसिया गांव की है। वार्ड नंबर बारह चकसिया गांव में पिछले पंचवर्षीय योजना के तहत जलमिनार का निर्माण कराया गया। लेकिन जलमिनार निर्माण के दो वर्ष बीत जाने के बावजुद आज तक जलमिनार में पानी की टंकी तक नहीं दिया गया है। कनेक्शन के नाम पर घोर धांधली बरती गयी है।
करीब छह सौ आबादी में मात्र चालीस फीसदी ही कनेक्शन किया गया है। उसपर भी कहीं पाईप कनेक्शन अधुरा है तो कहीं नल नहीं लगा है। आज तक नव निर्मित जल मिनार से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है। वार्ड में पुर्व से पीएचडी विभाग के द्वारा जलमिनार बनाई गयी है जिसका बोरिंग फेल हो चुका है। गांव के अधिकतर चापानल खराब हो चुके हैं जिसके कारण ग्रामीणों में पानी के लिए त्राहिमाम मची हुई है।
मौके पर ग्रामीण सुनीता देवी, रेखा देवी, कविता देवी, मैथिली देवी चंदा देवी , मालती देवी,बरूण यादव,जितेन्द्र यादव,मंटु यादव,दिनकर यादव आदी ने बताया कि इस गर्मी में हमलोग पीने की पानी के लिए दर -दर की ठोकरे खाने को मजबुर हो रहे हैं । गांव की अधिकतर चापानल सुख गया है जिसके कारण दो किलोमीटर चलकर जोगिया बहियार से पानी लाने को मजबुर हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि समस्या की निदान के लिए कई बार अधिकारियों से गुहार लगाया लेकिन हर बार आश्वासन के अलावा ग्रामीणों को कुछ नहीं मिला।
ग्रामीणों ने बताया पंचायत के पुर्व वार्ड सदस्य पंकज मंडल के नेतृत्व में दो वर्ष पुर्व ही जलमिनार बनाया गया था जो आज तक अधुरा है।जलमिनार के समीप प्राक्लन राशि का कोई बोर्ड नहीं लगा हुआ है।मामले को लेकर वार्ड नंबर बारह के निवर्तमान वार्ड सदस्य आशा देवी ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को लेकर विगत 13-14 मई को बीडीओ से मिलकर मामले की जांच कर अविलंब टंकी को चालु कराने की गुहार लगाई है। हम ग्रामीणों की समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो ग्रामीण मजबुरऩ धरना ,प्रदर्शन तथा आंदोलन करने के लिए मजबुर हो जायेगें।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.