प्रखंड के बदलाचक गांव निवासी शील प्रियम कुमार यादव ने एसपी को आवेदन देकर फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष आलोक कुमार पर थाना में बंद कर जबरन रुपए लेने एवं केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। एसपी को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि थानाध्यक्ष ने पड़ावचक गांव से मिट्टी गिरा कर लौट रहे उसके ट्रैक्टर को रोककर छोड़ने के एवज में 50 हजार रुपए मांगा। तत्काल रुपए नहीं दे पाने पर ट्रैक्टर को जब्त कर थाना के बाहर लगा दिया और ड्राइवर एवं उसको थाना के चौकीदार रूम में बंद कर दिया। घंटों बाद उसके परिजनों द्वारा 25 हजार रुपए देने के बाद थाने से छोड़ा। अब थाने के एक सिपाही थानाध्यक्ष के इशारे पर शेष रुपए के लिए बराबर फोन कर रुपये देने का दबाव बनाया जा रहा है। जिसमें वह थानेदार के अलावा अपना भी अलग से रुपए की मांग कर रहा है। सिपाही द्वारा किये गए फोन की रिकॉर्डिंग भी उसके पास है। पीड़ित शील प्रियम कुमार ने बताया कि उसने एसपी को आवेदन के साथ सिपाही के किये गए फोन की रिकार्डिंग भी सुनाया। एसपी को दिए गए आवेदन की खबर से थाना की पुलिस एवं सुरक्षा बलों के बीच खलबली मची है। हालांकि पिछले दिनों भीतिया के तीनमुंडा गांव में चल रहे त्रिदिवसीय संकीर्तन के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उससे रुपए लेकर छोड़ने एवं घुठियारा गांव में थानेदार द्वारा महिलाओं के साथ घर में घुसकर गाली-गलौज करने व चौकीदार द्वारा फोन पर पार्टी से रुपये लेने की शिकायत भी एसपी से की गई है।
आराेप पूरी तरह से निराधार : थानाध्यक्ष
इस मामले में थानाध्यक्ष आलाेक कुमार से भी उनका पक्ष पूछा गया ताे उन्हाेंने कहा कि आराेप पूरी तरह से निराधार है, हमने काेई गाड़ी ही नहीं पकड़ी है, युवक साजिश रच रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.