बांका में भाइयों में मारपीट, 3 घायल:संपत्ति बंटवारे को लेकर हुआ विवाद, तीनों का चल रहा प्राथमिक उपचार

बांका10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बांका में भाइयों में मारपीट, 3 घायल। - Dainik Bhaskar
बांका में भाइयों में मारपीट, 3 घायल।

बांका के सुईया थाना क्षेत्र के भदरिया गांव में बुधवार को सम्पत्ति बंटवारे को लेकर दो सहोदर भाइयों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट की इस घटना में गांव का कार्तिक यादव, उसका बड़ा पुत्र अर्जुन यादव, छोटा बेटा सुनील यादव एवं पुत्रवधू कौशल्या देवी जख्मी हो गए। जख्मी सभी का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया।

घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा थाना में एक- दूसरे के विरूद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी की गुहार लगाई गई है। जिसमें एक पक्ष से अर्जुन यादव ने छोटे भाई एवं उसकी पत्नी जबकि दूसरे पक्ष से सुनील यादव ने अपने बड़े भाई एवं पिता को नामजद अभियुक्त बनाया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

खबरें और भी हैं...