एग्जाम:दो पालियों में 33 परीक्षा केद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा

बांका2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • पहले दिन गणित व हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित सुबह 9.30 बजे से होगी परीक्षा शुरू

बांका जिले के 33 परीक्षा केद्रों पर आज से इंटरमीडिएट की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ हाे रही है। परीक्षा के पहले दिन गणित व हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित हाेने जा रही है। पहली पाली के दौरान आर्ट्स संकाय के गणित विषय की परीक्षा का आयोजन हाेगा, ताे वहीं दूसरी पाली की परीक्षा हिन्दी विषय की परीक्षा हाेगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से प्रारंभ हाेकर 12: 45 में संपन्न हाेगी, जहां केंद्र पर 10 मिनट पूर्व परीक्षार्थियों काे प्रवेश करना हाेगा। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दाेपहर 1:45 से 5:00 बजे तक चलेगी। जानकारी हाे कि इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में 22597 शामिल हाेने जा रहे है। परीक्षा प्रारंभ हाेने से पूर्व दस मिनट तक परीक्षार्थियों काे प्रवेश कराया जाएगा, इस क्रम में शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन काे लेकर गेट पर ही परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी। इस क्रम में जहां जूता माैजा वाले परीक्षार्थियों काे गेट पर जूता माैजा खुलवा लिया जाएगा, वहीं इलेक्ट्रानिक उपकरण काे भी ले जाने पर पाबंदी रहेगी। दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियाें के द्वारा पूरी तरह से जांच पड़ताल के बाद ही केंद्र में परीक्षार्थियों काे प्रवेश कराया जाएगा।

परीक्षार्थियों के रहने-खाने की आदित्य सुपर-50 ने की मुफ्त व्यवस्था
बहुचर्चित संस्थान आदित्य सुपर-50 ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीब, कमजोर, निर्धन, असहाय तथा जरूरतमंद परिवार के बच्चों को मैट्रिक व इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के दौरान रहने, खाने तथा परीक्षा केंद्र पर पहुंचाने की व्यवस्था नि: शुल्क किया है। जिन छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र बांका शहर के आस-पास पड़ा है वो इसका लाभ ले सकते है। संस्थान के संस्थापक व निदेशक ललित किशोर कुमार ने सभी से अनुरोध करते हुए कहा है कि जिन जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को ठहरने या परीक्षा केंद्र तक आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा हो तो वैसे परीक्षार्थी या उनके अभिभावकगण एक परिवार के सदस्य की तरह परीक्षा समाप्त होने तक ठहर सकते है। साथ ही उन्हें परीक्षा से संबंधित किसी भी विषय मे कोई कठिनाई हो तो संस्थान के सभी शिक्षकगण यथा संभव सहयोग करने का प्रयास करेंगे। छात्र-छात्राएं माेबाइल नंबर 06424223533 या 9801644341 पर संपर्क करें।

खबरें और भी हैं...