शोक:जदयू पंचायत अध्यक्ष का निधन

चांदन2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

प्रखंड क्षेत्र के असुढ़ा पंचायत के कुसुमघट निवासी जदयू पंचायत अध्यक्ष 52 वर्षीय कृपाल सिंह का सोमवार की रात अचानक निधन हो गया। उनके परिजनों ने बताया कि उन्हें लंबे समय से दायबीटीज की बीमारी थी, हालांकि पूर्णतः स्वस्थ चल रहे थे। सोमवार की रात उनकी अचानक तबियत बिगड़ी और आधे घंटे के अंदर मौत हो गई। उनके मौत की खबर मिलते ही जदयू प्रखंडध्यक्ष दीपक भारती, भाजपा नेता अरविन्द कुमार पाण्डेय, जदयू नेता शिवनारायण मंडल, शशिकांत सोरेन, रामविलास पासवान, सालीग्राम यादव सहित सैकड़ों जदयू नेता और कार्यकर्ता ने उनके आवास पर पहुंचकर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बेलहर विधायक मनोज यादव ने भी जदयू पंचायत अध्यक्ष के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों का ढांढ़स बंढ़ाया। मृतक अपने पीछे पुत्र अधि कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, अभिराज कुमार सिंह, परिवार अपने पीछे छोड़ गये ।

खबरें और भी हैं...