कार्रवाई:शिक्षिका के साथ मारपीट आरोपी को किया गिरफ्तार

जयपुर13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

जयपुर थाना क्षेत्र के कटियारी पंचायत स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय कारीपहाड़ी की शिक्षिका के साथ मारपीट करने वाले भूदाता ग्रामीण दारो यादव पिता स्व. एतवारी यादव काे जयपुर पुलिस ने मंगलवार काे तेतरिया मोड़ से गिरफ्तार कर जेल बांका भेज दिया। इस बावत थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि आरोपी दारो यादव के खिलाफ विद्यालय की शिक्षिका किरण कुमारी ने जयपुर थाना में 11 मार्च को आवेदन देकर मारपीट किये जाने का आराेप लगाया था। जिसपर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आराेपी की तलाश प्रारंभ कर दी थी। जिसे मंगलवार काे गिरफ्तार कर लिया गया।

खबरें और भी हैं...