कार्रवाई:भीखनपुर के पास लूट मामले में दो बदमाश कट्‌टा के साथ गिरफ्तार

बांका2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • 24 जनवरी को नहर के पास चार नकाबपोश अपराधियों ने की थी लूटपाट

बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत भीखनपुर समीप हुए लूटकांड मामले में बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए बौंसी पुलिस ने दो लूटेरे को देशी कट्‌टा, गोली व लूट के पैसे के साथ गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को एसडीपीओ विपिन बिहारी ने अपने कार्यालय वेश्म में प्रेस वार्ता कर बताया कि 24 जनवरी को बौंसी थाना अंतर्गत भीखनपुर से पूरब नहर के पास चार नकाबपोस अपराधियों ने सीएसपी संचालक पिंटू कुमार से अवैध हथियार का भय दिखाकर मारपीट की और उससे 20 हजार रूपए, एक मोबाइल, शटर की चाबी, सीएससी से संबंधित कागजात सहित अन्य सामाग्री लूट ली थी। जिसको लेकर बौंसी थाना में पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी। 30 जनवरी को सूचना मिली की अपराधी श्याम बाजार और कुशियारी गांव में है, जिसके बाद बौंसी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने अन्य पुलिस बल के साथ छापेमारी कर कुशियारी निवासी विनोद कुमार व श्याम बाजार निवासी बादल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से एक देशी कट्‌टा व एक गोली बरामद किया गया। साथ ही अपराधियों से पुलिस ने लूट के तीन हजार रुपए भी आरोपी से बरामद किया। एसडीपीओ विपिन विहारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के द्वारा डिविलियर्स गैंग है। इस गैंग में 15 से 20 लोग शामिल है। इस गैंग के लोगों के द्वारा बिहार सहित झारखंड के क्षेत्र में भी लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया जाता है। पुलिस पता लगा रही है कि और कौन-कौन अपराधी लूटपाट कांड में शामिल है। इस गैंग में जितने भी लोग है, उन सभी की उम्र 20 से 22 वर्ष तक की है। पुलिस लगातार लूटपाट में शामिल अपराधियों की कुंडली खंगाल रही है।

खबरें और भी हैं...