बांका में परिवारिक विवाद में दो अलग-अलग गांव में एक विवाहिता एवं एक युवक ने जहर खा लिया। जिसके बाद दोनों को गंभीर अवस्था में आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर अवस्था को देखते हुए दोनों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस दौरान अस्पताल से रेफर के क्रम में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
घटना बुधवार की रात 9:30 की है।जानकारी के अनुसार बांका के एंटी चक गांव की 19 वर्षीय विवाहिता शिवानी कुमारी कि अपने पति से फोन पर विवाद होने के बाद पत्नी ने गुस्से में आकर जहर खा लिया। जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जिसे भागलपुर का मायागंज अस्पताल गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया गया है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रोशन कुमार गुजरात में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है मोबाइल पर दोनों के बीच बातचीत के क्रम में विवाद हो गया था।
वहीं फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव के एक युवक ने पारिवारिक विवाद में गुस्से में आकर जहर खा लिया। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में अमरपुर रोड अस्पताल में युवक को भर्ती कराया। जहां डॉक्टर द्वारा उपचार करने के बाद दोनों को गंभीर अवस्था में भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। रेफर करने के दौरान अस्पताल में ही युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान रोशन कुमार सिंह के रूप में हुआ है। मृतक के परिजनों का कहना है कि रोशन कुमार सिंह डिप्रेशन में था। घर में मामूली कहासुनी हुई थी।जिसके बाद गुस्से में आकर जहर खा लिया।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घटना को लेकर स्थानीय पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा भी कोई फर्द बयान नहीं दिया गया है। फर्द बयान देने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.