शनिवार को टीकाकरण अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के 15 चिन्हित स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर 12 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के ऊपर के 700 लाभुकों को टीका लगाया गया। टीकाकरण महाअभियान को लेकर प्रखंड के लीलातरी मध्य विद्यालय, पुनसिया दुर्गा मंदिर, मोरामा मध्य विद्यालय, लोहरिया, राजावर, नवादा, तिलकपुर, बलथारा, डरपा, गन्नाथपुर, ओड़हरा, धौनी, लीलातरी-सुबखा, रसलपुर सहित रजौन सीएससी केंद्र पर शिविर लगाकर जीएनएम और एएनएम के द्वारा टीका लगाया गया। शिविर में 12 वर्ष से लेकर 14 वर्ष के बच्चे और 18 वर्ष के युवा से लेकर 60 वर्ष के ऊपर के लाभुकों को टीका लगाया गया। विद्यालय में शिविर लगाकर 12 वर्ष के ऊपर के बच्चों को प्रेरित कर टीका लगाया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 15 चिन्हित स्थानों पर शिविर लगाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 700 बच्चे और बड़ों को टीका लगाया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.