सघन यक्ष्मा रोग खोजी अभियान:आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के मासिक मेले का आयोजन

बखरी13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के मासिक मेला यक्ष्मा जागरूकता एवं सेवा प्रदान मंगलवार को बखरी पीएचसी में आयोजित हुई। मेले में यक्ष्मा रोग के ऊपर समाज की जिम्मेवारी, जागरूकता के साथ ही यक्ष्मा मरीज को चिन्हित कर उसे निःशुल्क दवा उपलब्ध कराना आदि सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से लोगों को जानकारी दी गई। स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि उच्च जोखिम वाले लोगों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। सामुदायिक उत्प्रेरक सुमन कुमार ने कहा कि यक्ष्मा रोग का लक्षण हमसभी आसानी से पहचान सकते हैं। प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी कमलेश कुमार ने बताया कि बलगम किस तरह से निकालना चाहिए।

यक्ष्मा पर्यवेक्षक रणधीर कुमार ने कहा कि निश्चित रूप से टीवी हारेगा देश जीतेगा ये बखरी की धरती से सफल होगा।विगत फरवरी माह में एचडब्ल्यूसी रामपुर अंतर्गत सघन यक्ष्मा रोग खोजी अभियान चलाया गया था जिसमें 1000 से ऊपर परिवारों को संपर्क किया गया। 4500लोगों से जानकारी लेकर उनके द्वारा दिए गए जानकारी को पोर्टल पर अपलोड किया गया। जानकारी के तहत 25 संदेहास्पद रोगी को चिन्हित कर बलगम जांच हेतु बलगम लिया गया। यह अभियान बेगूसराय के 10 प्रखंडों में चलाया गया था। मेले में शुरभी कुमारी, गायत्री कुमारी, आभा देवी, प्रमिला देवी, किरण देवी आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...