सदर पंचायत चेरिया बरियारपुर के नया टोला वार्ड 09 में एक शादी समारोह में मारपीट एवं छीना झपटी को लेकर थाने को सूचना दी गई है। आवेदक गढ़पुरा थाना क्षेत्र के सुजानपुर वार्ड 15 निवासी रामविलास महतो के पुत्र लक्ष्मण महतो के अनुसार पंचायत के नया टोला वार्ड 09 निवासी विनोद महतो की पुत्री निशा कुमारी रिश्ते में भांजी लगती है की शादी में 13 मार्च को रात लगभग 10 बजे नाच गाना के दौरान पप्पू पासवान के दो पुत्र रॉकी पासवान एवं गांधी पासवान, संजीव पासवान के पुत्र सौरभ पासवान तथा बैजनाथ पासवान का नाती साहिल कुमार पासवान उर्फ नागा महिलाओं के समूह में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़ करने लगा।
जब विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की। मारपीट के क्रम में निशा कुमारी जिसकी शादी होने वाली थी, वह भी घायल हो गई। पीड़ित के अनुसार उसके गले से सोने का चकती भी आरोपितों ने छीन लिया एवं शादी का माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से रॉकी पासवान हवा में पिस्तौल लहराते हुए सबको जान से मार देने की धमकी देने लगा। थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया सूचना मिली है, मामले की जांच की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.