विजय शंकर सिंह ने कहा:दुग्ध समिति, पशुपालक व पशु स्वास्थ्य पर हर संभव मिलेगी मदद

छौड़ाही11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
समिति के अध्यक्ष व सचिव को सम्मानित करते बरौनी डेयरी के अध्यक्ष। - Dainik Bhaskar
समिति के अध्यक्ष व सचिव को सम्मानित करते बरौनी डेयरी के अध्यक्ष।

पशु पालकों की सेवा ही हमारा संकल्प है। बीते 24 वर्षों से मैं आप सबों के बीच कदम से कदम मिलाकर खड़ा हूं और बरौनी डेयरी में 10 वर्षों से अध्यक्ष पद पर कार्यरत हूं। इस क्रम में दो वर्ष क्रमशः वित्तीय वर्ष 20-21 कोरोना संक्रमण का काल रहा। इस संक्रमण काल में भी मैंने डगमगा रहे वित्तीय कार्य का संचालन सही ढंग से करने का प्रयास किया। उक्त बातें सम्मान सह समाधान यात्रा के क्रम में दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति बैंक टोला छौड़ाही के प्रांगण मे बरौनी डेयरी के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने कही। उन्होंने आगे कहा कि दुग्ध उत्पादन समिति के संचालन में हो रही दिक्कतें, पशुपालक व पशुओं की स्वास्थ्य पर हर समय ध्यान देते हुए डेयरी से हर संभव मदद दिलाने की कोशिश की।

जिसका प्रतिफल यह हुआ कि आज डेयरी और अधिक मजबूत हुआ साथ ही पशुपालक भी आर्थिक रूप से सबल बने हैं। इस अवसर पर बरौनी डेयरी अध्यक्ष ने प्रखंड क्षेत्र के दुग्ध उत्पादन समिति रामपुर कचहरी, ईब्राहिमपुर, बरदाहा, सिंहमा, मटिहानी, पताही, ऐजनी, ईजराहा, अमारी समेत अन्य दुग्ध उत्पादन समितियों का दौरा कर समिति के अध्यक्ष व सचिव को चादर देकर सम्मानित किया तथा पशुपालकों की समस्या के निदान करने की बात कही। मौके पर उनके बरौनी डेयरी के क्षेत्र प्रभारी उमेश प्रसाद, प्रगतिशील कृषक ब्रजेश कुमार, पर्यवेक्षक नीरज कुमार, सुधा मित्र आशुतोष कुमार राधाकृष्ण, अध्यक्ष रामजपो सिंह, अनिल कुमार समेत दर्जनों पशु पालक उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...