प्रखंड के सभी 105 प्राथमिक तथा मध्य विद्यालयों में वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2022-23 सोमवार से जारी है। बीआरसी से मिली जानकारी के प्रथम चरण में कक्षा 5वीं तथा 8वीं की कदाचार मुक्त परीक्षा शिक्षकों की निगरानी में लिया जा रहा है, जो आगामी 16 मार्च तक जारी रहेगा। जिसमें कुल नामांकित 6575 छात्रों में से 5771 छात्र-छात्राएं वार्षिक परीक्षा दे रहे हैं।
जबकि 17 मार्च से कक्षा 1 से 4 व छठी तथा सातवीं कक्षा की परीक्षा आरंभ होगी। इस दौरान एचएम विनोद कुमार, खुर्शीद आलम, संतोष कुमार सिन्हा, रामचंद्र राम, रामप्रवेश महतो, अरविंद कुमार, मिथिलेश कुमार, प्रणव कुमार, घनश्याम कुमार, परवेज आलम, जमशेद आलम, चक्रधारी चक्रवर्ती, निशा कुमारी, कुमारी रेणु, अंबालिका श्री आदि एचएम अपने-अपने विद्यालय में परीक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते दिखे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.