टी बी,ब्लड प्रेशर,सुगर की जांच की गई:मंसूरचक में स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन

मंसूरचक6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

पीएचसी में परिवार नियोजन मेले का आयोजन किया गया जबकि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर साठा में आयोजित स्वास्थ्य मेले में कुल 55 लोग पहुंचे। सीएचओ निधि कुमारी ने बताया कि मेले में आए लोगों का टी बी,ब्लड प्रेशर,सुगर की जांच की गई।

गर्भवती महिलाओं का प्रिगनेन्सी टेस्ट, ओरल स्क्रीनिंग के साथ साथ टेलीमेडिसिन के माध्यम से वरीय डाक्टरों से मरीजों को सलाह दिलाई गई। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रसित मरीजों को दवा भी दी गई। हेल्थ मैनेजर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बढती आबादी के बीच सरकार द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए समय समय पर आयोजन किया जाता है। बताया कि आज दो महिलाओं का बांध्याकरण किया गया है।

खबरें और भी हैं...