परिवार नियोजन पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए पीएचसी पर मंगलवार को बीडीओ सुभाष कुमार की अध्यक्षता में कन्वर्जेन्स मीटिंग की गई। बैठक में परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत आगामी 25 मार्च तक पुरूष नसबंदी, महिला बांध्याकरण के लिए जागरूक करने, विवाहित दंपति के बीच कंडोम वितरण, काॅपर टी लगवाने का अभियान चलाने पर चर्चा हुई।
बीडीओ ने कहा कि जनसंख्या में बेतहाशा वृद्धि चिंता का विषय है और इसी तरह अगर वृद्धि होगी तो आने वाले समय में लोग धीरे धीरे संसाधन विहीन होते चले जाएंगे। बैठक में बताया गया कि पुरूष नसबंदी कराने वाले लाभार्थियों को तीन हजार व महिला लाभार्थियों को दो हजार प्रोत्साहन के लिए दिए जाएंगे। बैठक में पीएचसी प्रभारी डाॅ रचना, बीईओ सुनील कुमार राय, जीविका के बीपीएम, आइसीडीएस की सुपरवाइजर सहित अन्य ने भाग लिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.