आयोजन:भारत की जनवादी नौजवान सभा का 13 वां अंचल सम्मेलन संपन्न

बेगूसराय3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 8 में अवस्थित बिहार पब्लिक स्कूल राजापुर के परिसर में भारत की जनवादी नौजवान सभा का अंचल का 13 वां सम्मेलन आयोजित किया गया। मौके पर राज्य सचिव रजनीश कुमार एवं पर्यवेक्षक जिला सचिव अजय कुमार यादव की मौजूदगी में दीपक कुमार यादव एवं मनोज राय की दो सदस्यीय अध्यक्ष मंडली की अध्यक्षता में शुरू हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन डीवाईएफआई के पूर्व राज्य उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने किया।

मौके पर रजनीश कुमार ने भगत सिंह सुखदेव राजगुरु की जीवनी पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि मोदी ने 2014 में कहा था कि कालाधन विदेशी बैंकों से लाकर सभी के खाते में 15 - 15 लाख रुपए दिया जाएगा, हर वर्ष दो करोड़ नौकरी देंगे, किसानों की आय दोगुनी करेंगेे। लेकिन आज बेरोजगारी का दर आजादी के बाद सबसे ख़तरनाक स्तर पर पहुंच गया है । भूख से ग्रस्त देशों में पहली बार भारत का स्थान पाकिस्तान और श्रीलंका से भी गिरकर 107 वें स्थान पर पहुंच गया है।