तेघड़ा अंचलाधिकारी परमजीत सिरमौर के नेतृत्व में फुलवड़िया एवं तेघड़ा थाना में जनता दरबार का आयाेजन किया गया। दोनों पक्षों की सहमति के उपरांत तेघड़ा व फुलवड़िया थाना के पांच पुराने मामले का निष्पादन किया गया। इस संबंध में सीआई सुभाष कुमार ने बताया कि फुलवड़िया थाना में जमीनी विवाद के दो नए मामले आये जबकि 3 पुराने मामले का निष्पादन किया गया वहीं तेघड़ा थाना जनता दरबार मे एक नए आवेदन प्राप्त हुये। जबकि 2 पुराने आवेदनों पर दोनों पक्षों की सहमति से मामले को निष्पादित किया गया। मौके पर तेघड़ा व फुलवड़िया थाना पुलिस पदाधिकारी सुधीर सिंह, अंचल सीआई सुभाष कुमार सहित अन्य अंचल कर्मी मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.