बेगूसराय में एक बार फिर रात्रि गश्ती में निकले एक बीएमपी जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के कल्याणपुर ढाला के निकट स्थित NH 31 की है। सिपाही की पहचान जिला खगड़िया के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के आवास बोर्ड के रहने वाले शंकर प्रसाद सिंह का लगभग 26 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि थानेदार ने मोबाइल पर गुरुवार की देर रात्रि सड़क दुर्घटना में मौत होने की सूचना दी है।
उन्होंने बताया कि सोनू अविवाहित था और आठ साल पहले बीएमपी जवान के रूप में भर्ती हुए थे जबकि साहेबपुर कमाल थाना में बीते दो महीने से पदस्थापित थे। सोनू कुमार की नवंबर महीने में शादी तय थी। सहकर्मी सिपाही ने बताया कि विशेष अभियान के तहत गुरुवार की रात रात्रि गश्ती में दो वाहन थाने से निकला था और कल्याणपुर ढाला के निकट अवैध रूप से जानवर ले जा रहे वाहन की जांच करनी थी। उन्होंने बताया कि जैसे ही पिकअप वैन को रोका गया और पूछताछ चल ही रही थी तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने पिकअप वैन में जबरदस्त टक्कर मार दी जिस दौरान वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
बताते चलें कि सोनू कुमार बीएमपी में डी कंपनी के बीएसएपी 9 सिपाही संख्या 683 जमालपुर के जवान थे। तीन भाइयों में सबसे छोटा भाई बताया जा रहा है जबकि दो भाई अन्य विभागों में नौकरी करता है। बेगूसराय में बीते कुछ माह पहले भी सड़क दुर्घटना में अब तक 2 जवानों ने रात्रि गश्ती के दौरान अपनी जान गंवा चुकी है और गुरुवार की देर रात्रि जवान सोनू की मौत हो गई।
तीन महीने में हुई तीसरी घटना
पहली घटना
25 मार्च को बेगूसराय जिले के एनएच-31 पर शुक्रवार की अहले सुबह नगर थाने की पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ी व बस के टक्कर हुई थी। इस हादसे में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गयी थी वहीं एक दारोगा समेत तीन लोग घायल हो गए थे।
दूसरी घटना
26 मई की देर रात बेगूसराय में हाइवे पर गश्ती के दौरान पुलिस वाहन ने NH-31 पर खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी थी। इस घटना में पुलिस वाहन पर सवार एक हवलदार की मौके पर मौत हुई थी। जबकि चालक और दो महिला सिपाही घायल हो गए थे।
तीसरी घटना
गुरुवार की रात एनएच 31 पर साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के कल्याणपुर ढाला के समीप साहेबपुर कमाल थाना में पोस्टेड जवान की वाहन जांच के क्रम में अज्ञात वाहन से कुचलकर मौके पर मौत हो गई।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.