कार्रवाई:खोदावंदपुर में नाबालिग से दुष्कर्म आरोपित पुलिस की हिरासत में

खोदावंदपुर13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की रात नाबालिग के घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित लड़की की मां ने बताया कि उसकी 16 वर्षीया नाबालिग बेटी घर में सो रही थी। तभी अकेला पाकर एक युवक घर में घुस गया और उसके साथ जबरदस्ती की। बच्ची के चीखने चिल्लाने पर हमारी नींद खुली तो चिल्लाते हुए उसे बचाने को पहुंची।

मेरी बच्ची और मेरे द्वारा चिल्लाहट सुनकर पास पड़ोस के लोग जुट गए तथा उस युवक को पकड़ कर मारपीट करने लगा। तत्क्षण घटना की जानकारी खोदावंदपुर पुलिस को दी गई। थाना प्रबंधक राम जी प्रसाद दल बल ले साथ पहुंचे और नाबालिग बच्ची एवं आरोपी युवक को अपने कब्जे में ले लिया। आरोपी युवक की पहचान दौलतपुर निवासी सहदेव चौधरी के पुत्र सन्नी देवल के रूप में की गई है।

खबरें और भी हैं...