शहादत दिवस:एआईएसएफ, माले और आइसा ने भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को दी श्रद्धांजलि

बेगूसराय3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के शहादत दिवस पर एआईएसएफ, माले, आईसा, शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति विभिन्न संगठनों द्वारा माल्यार्पण मार्च एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसके महिला कॉलेज से लेकर शहीद स्थल तक एआईएसएफ द्वारा मार्च किया गया और शहीद स्थल पर पहुंचकर भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। स्थल पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष अमीर हमजा ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ भगत सिंह बहरों को सुनाने के लिए असेंबली में बम फेंका था और देश के युवा-छात्र उनके विचारों और आदर्शों पर चलकर इस मुल्क को आजाद कराया।

उसी तरह आज भगत सिंह के विचारों और आदर्शों पर चलकर नई शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ गोल बंद होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है। मौके पर जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार कैसर रेहान, बसंत कुमार,विवेक कुमार, किशन कुमार,छात्रा नेत्री तायबा परवीन, प्रीति कुमारी, खुशबू कुमारी, ज्योति कुमारी, रिंकू कुमारी, विकास कुमार, रेखा कुमारी, नूतन कुमारी, तान्या वर्मा, राहुल कुमार, राजीव स्वराज, समीर कुमार, साहिल कुमार, गौतम कुमार आदि उपस्थित थे। दूसरी ओर माले कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कार्यालय से शहीद स्थल तक मार्च निकाला गया और शहीद स्थल पहुंचकर भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया इसके उपरांत जिला सचिव दिवाकर कुमार सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।