बिहार दिवस को लेकर बुधवार की शाम शहर का गांधी स्टेडियम पूरी तरह से बॉलीवुड के रंगों में रंग गया। मंच पर जब बिहार से मुंबई तक के सिंगर ने अपने सुरों की महफिल जमाई तो रात के ग्यारह बजे तक लोगों से खचाखच भरा गांधी स्टेडियम झूम उठा। धरती अंबर सितारे, उसकी नजरे उतारे....डर भी उसके डरा रे, जिसकी रखवालिया रे, करता साया तेरा....देवा श्री गणेशा..... बॉलीवुड भजन के साथ इंडियन आइडल फेम सलमान अली ने ज्यों ही स्टेज पर कदम रखा लाईट कैमरा और लोगों का एक्शन एक साथ शुरू हो गया।
शानदार मंच पर बादलों के बीच जैसे दृश्य के बीच सलमान अली मंच से ही कार्यक्रम का आगाज इस तरह किया कि हर उम्र के लोग झूम उठे। रात ढ़लने के साथ ही कार्यक्रम का परवान चढ़ता गया। कभी दर्शकों के बीच जाकर तो कभी स्टेज से नीचे उतरकर सलमान अली हर किसी का दिल जीत लिया। कभी बॉलीवुड के नए गानों के साथ तो कभी पुराने गाने के नए रीमिक्स के साथ तो कभी नए पुराने गानों के मिक्स वर्जन पर क्या अधिकारी, क्या सुरक्षा में तैनात जवान और क्या आम लोग हर कोई नाच उठा।
लोगों ने मोबाइल का टॉर्च जलाकर किया समर्थन
कार्यक्रम के दौरान जब सलमान अली ने सुनो गौर से दुनिया वालों बुरी नजर ना हम पर डालो गीत गाना शुरू किया तो उन्होंने अपने देश के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर करने के लिए आम दर्शकों से अपने मोबाइल का टॉर्च जलाकर समर्थन मांगा जिसके बाद डीएम रोशन कुशवाहा उनकी पत्नी सहित सभी आला अधिकारियों व दर्शक दीर्घा में बैठे आम दर्शकों ने अपने मोबाइल का जब टॉर्च जलाया तो गांधी स्टेडियम में लग रहा था जैसे तारे टिमटिमा रहे हों।
चन्ना मेरेया-मेरेया पर लोगों ने लगाया सुर में सुर
कार्यक्रम में सलमान अली अपने ही अंदाज में गाना गा रहे थे। इसी दौरान चन्ना मेरेया मेरेया, ओ पिया पर एकाएक सभी सभी सिस्टम बंद कर लोगों के सुरों सुरों में सुर मिलाकर उनकी तालियों पर गाना गाया। जिसपर गाना गाते हुए हर कोई खुब झूमा। कार्यक्रम का अंत ज्यो नजदीक आता जा रहा था, सलमान अपनी गानो से स्टेज पर आग लगा रहे थे। सजदा में गाना पर जहां लोग भावुक हुए। वहीं सावन में लग गई आग से स्टेज से स्टेडियम में उसने आग लगा दी।
कजरा मुहब्बत वाला, अंखियों में ऐसा डाला, कजरे ने ले ली मेरी जानं पर अधिकारी भी नाच उठे जब
कजरा मुहब्बत वाला, अंखियों में ऐसा डाला, कजरे ने ले ली मेरी जानं, हाय रे मैं तेरे क़ुरबान...सलमान अली ने अपने अंदाज में इस गाने को गाया तो अधिकारी भी नाच उठे। इसी प्रकार दुनिया है मेरे पीछे, लेकिन मैं तेरे पीछे, अपना बना ले मेरी जानं, हाय रे मैं तेरे क़ुरबान...जैसे गानों स्टेज से लेकर पीछे कुर्सीयों पर खड़े दर्शकों ने खुब लुत्फ उठाया। आई हो कहाँ से गोरी आँखों में प्यार ले के, चढ़ती जवानी की ये, पेहली बहार ले के, झुमका बरेली वाला कानों में ऐसा डाला, झुमके ने ले ली मेरी जान, हाय रे मैं तेरे क़ुरबान स्टेज से दर्शको बीच जब सलमान अली ने गाया गया तो हर जगह से एक ही आवाज सलमान, सलमान की आने लगी।
पुलिस की व्यवस्था थी सुस्त
जिला प्रशासन द्वारा संयोजित कार्यक्रम में दर्शकों ने खूब इंजॉय किया। सलमान अली कई बार दर्शकों के बीच पहुंच जा रहे थे, इस दौरान काफी अफरातफरी का माहौल रहा। भारी संख्या में भले ही पुलिस बल तैनात थी लेकिन ऐसा लगता था जैसे वह मूकदर्शक हो। भीड़ बेरिकेडिंग तोड़ कई बार मंच के पास पहुंच जाती थी जिसे नियंत्रित करने की पुलिस ने कभी जहमत नहीं उठाई।
दमा-दमा मस्त कलंदर में लोगों के तालियों के साथ गाया गना
कार्यक्रम के अंत में हो लाल मेरी पट रखियो बल झूले लालन, सिन्ध्ड़ी दा सेहवन दा सखी शाबाज़ कलंदर दमा दम मस्त कलंदर पर पूरा गांधी स्टेडियम तालियों की आवाज से गुंज उठा। कार्यक्रम के अंत में डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी योगेन्द्र कुमार, बीएमपी कमांडेंट मनोज तिवारी ने सलमान अली और उनकी टीम को सम्मानित किया। इस पूरे कार्यक्रम की विधि व्यवस्था में सदर एसडीओ रामानुज सिंह, सदर एसडीपीओ अमित कुमार, निशीथ प्रिया के अलावे शुभम कुमार, ब्रजेश कुमार और भारी संख्या में पुलिस बल लगे हुए थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.