सम्मान समारोह:कॉमर्स में सेकेंड जिला टॉपर मुस्कान को कॉलेज ने किया सम्मानित

बेगूसराय3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

एसबीएसएस महाविद्यालय में दो दिवसीय बिहार दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि इस साल बिहार सरकार की थीम युवा शक्ति बिहार की तरक्की है। उन्होंने कहा कि युवा प्रदेश की तरक्की में अपनी हिस्सेदारी दे। सरकार इस कार्य के लिए सभी के साथ सबका विकास पर कार्य कर रही है। इस अवसर पर महाविद्यालय विशेष रूप से सजाया गया और बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा- 2023 में वाणिज्य में जिला में दूसरी स्थान प्राप्त मुस्कान कुमारी का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी और एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विवेक कुमार सिन्हा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरीय शिक्षिका दामिनी सिंह, अमित कुमार गुंजन, धनंजय कुमार, रौली कुमारी, आशीष भारती, रणविजय कुमार, पूजा कुमारी, श्वेता भारती, सोनाली ठाकुर, राजीव कुमार, धीरज कुमार, अमित कुमार, महा शंकर वर्मा आदि मौजूद थे।