ग्रामीणों में आक्रोश:सृष्टि जीवन अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत

बेगूसराय13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
अस्पताल के समक्ष रोते बिलखते परिजन। - Dainik Bhaskar
अस्पताल के समक्ष रोते बिलखते परिजन।

वीरपुर थाना क्षेत्र के डीह निवासी आलोक कुमार की 28 वर्षीय पत्नी रेशमी कुमारी को सृष्टि जीवन अस्पताल में इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा की दोनों की मौत हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने मंगलवार को क्लिनिक में तोड़ फोड़ किया है। इसके साथ ही चिकित्सकों पर ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरते जाने का आरोप भी लगाया है। गुस्साए लोगों ने क्लिनिक के अंदर घुसकर जमकर हंगामा और तोड़ फोर की, जिसमें लगभग दो-तीन लाख रुपए नुकसान होने की बात कही गई है। मालुम हो कि प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत होने पर आक्रोशित लोगों ने अस्पताल पर जमकर बवाल काटते हुए चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में घुसकर एलईडी टीवी, काउंटर के शीशे एवं काउंटर, एंबुलेंस के शीशे सहित अन्य समान का तोड़ फोर किया गया है।

मौत की सूचना मिलते ही काफी संख्या में जुटे आक्रोशित लोगों ने अस्पताल पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने मामले को शांत कराया, जिसके बाद बिना पोस्टमार्टम कराए परिजन शव को अपने घर ले गए। परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात 9 बजे गर्भवती महिला को भर्ती कराया गया। जहां समय पर चिकित्सक के नहीं आने के कारण जच्चा बच्चा की दोनों की मौत हो गई । मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। वही भर्ती के समय 50 हजार रुपया भी जमा करा लिया गया था। परिजनों की मांग थी कि हमें सर्टिफिकेट बना कर दें, लेकिन डॉ द्वारा नहीं दिया गया। साथ ही चिकित्सक द्वारा बार-बार पुर्जे पर कभी हार्ट अटैक लिख दिया, तो कभी कुछ लिखकर दे रहा था। अस्पताल प्रबंधक ज्योति कुमार ने बताया कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई परिजनों द्वारा की गई तोड़फोड़ में लगभग ₹3 लाख की क्षति हुई है।

खबरें और भी हैं...