मौत से पहले बारात में डांस का VIDEO:समस्तीपुर में हत्या के बाद खेत में गड़ा मिला था शव, परिवार बोला-शराब माफिया का हाथ

बेगूसराय6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बेगूसराय के युवक की समस्तीपुर जिले में बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या के बाद बदमाशों ने शव को खेत में मिट्टी के नीचे गाड़ दिया था। मौत से पहले युवक का बारात में डांस करते वीडियो सामने आया है। इसमें युवक यलो जैकेट में भोजपुरी गानों में ऑर्केस्ट्रा में दोस्तों के साथ डांस करता दिख रहा है।

समस्तीपुर से पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही बेगूसराय पहुंचा, आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने भगवानपुर-बेगूसराय मार्ग को जाम कर बवाल काटना शुरू कर दिया। उग्र प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित ग्रामीण हत्या में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के भिठसारी पंचायत के सूर्रपुरा गांव का है।

बारात में डांस करता युवक।
बारात में डांस करता युवक।

घटनास्थल पर बरामद शव को देखकर जहां समस्तीपुर पुलिस द्वारा प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई गई। वहीं युवक के बीती रात बारात जाने से पहले ऑर्केस्ट्रा में डांस करने का वीडियो भी दैनिक भास्कर के हाथ लगा है। इसमें युवक गांव के ही कुछ लड़कों के साथ नाचता और खुशियां मनाते हुए दिख रहा है। इससे युवक का मर्डर मिस्ट्री और भी गहराने लगा है। समस्तीपुर पुलिस के सामने इस पूरे मामला एक बड़ी चुनौती बन गया है।

गुलशन के परिवार ने हत्या के पीछे शराब माफिया का हाथ बताया है।
गुलशन के परिवार ने हत्या के पीछे शराब माफिया का हाथ बताया है।

मंगलवार की सुबह मिट्टी के नीचे दबा मिला था कोचिंग संचालक का शव

युवक सूर्यपुरा गांव निवासी पप्पू राय का 25 वर्षीय पुत्र कोचिंग संचालक गुलशन कुमार है। उसका शव मंगलवार सुबह समस्तीपुर जिले के देसरी में एक खेत से बरामद हुआ था। जिसके कई घंटे बाद शव की पहचान की जा सकी।

जानकारी के अनुसार गुलशन कुमार सोमवार रात घर में बारात जाने की बात कहकर गांव से निकला था। इसके बाद वह सुबह तक घर वापस नहीं लौट सका। मंगलवार की सुबह बेगूसराय समस्तीपुर जिला के बॉर्डर इलाके के गांव देसरी में अर्धनग्न अवस्था में शव बरामद हुआ था।

गुलशन कुमार की फाइल फोटो।
गुलशन कुमार की फाइल फोटो।

स्थानीय पुलिस ने प्रेम प्रसंग में हत्या की जताई थी आशंका

मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद के बाद युवक की शिनाख्त किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलशन का शव अर्धनग्न अवस्था में था। उसका कपड़ा खेत में एक तरफ शव से दूर पड़ा हुआ था। जिससे पुलिस के द्वारा आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या हुई है। समस्तीपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया है।

परिजनों ने युवक के द्वारा शराब माफिया के विरोध करने पर हत्या करने की बात कही

परिजन शव को लेकर सूर्यपूरा गांव पहुंचे और बेगूसराय जाने वाली सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जाम और हंगामा की सूचना पर भगवानपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है। युवक अपने ही गांव में चौक पर एक प्राइवेट कोचिंग का संचालक था। युवक के भाई ने हत्या के असली कारणों की जांच और पुलिस प्रशासन से बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की। उसने यह भी बताया कि उसके भाई की हत्या की साजिश शराब माफियाओं के विरोध की वजह से रचकर हत्या की गई है।

पुलिस इसे प्रेम प्रसंग में हत्या मानकर चल रही है...

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या...खेत में गाड़ी लाश:समस्तीपुर में बिना कपड़ों के मिला शव, बेल्ट से पीटने के भी निशान

समस्तीपुर में एक खेत में गड़ी युवक की लाश मिली है। शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है। युवक के शरीर पर कमर के नीचे कपड़े नहीं थे। पुलिस ने आशंका जताई है कि किसी लड़की के साथ उसे आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। इसके बाद उसकी हत्या कर के शव यहां गाड़ दिया गया है। पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करिेए...

खबरें और भी हैं...