जिलास्तरीय कार्यकर्त्ता कन्वेंशन:खेग्रामस का विधान सभा के समक्ष प्रदर्शन 28 मार्च को

बेगूसराय3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

खेग्रामसके जिलास्तरीय कार्यकर्त्ता कन्वेंशन भाकपा माले कार्यालय कमलेश्वरी भवन में हुआ। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहम्मद इस्राफिल ने की। कन्वेंशन को संबोधित करते हुए खेग्रामस जिला सचिव सह राज्य उपाध्यक्ष चंद्रदेव वर्मा ने कहा कि गरीब-दलित-भूमिहीन परिवार वास-आवास के अभाव में सरकारी जमीन पर आशियाना बना कर गुजर-बसर कर रहा है।

अब उस आशियाने पर बुलडोजर चला ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। बिहार के ऐसे लाखों परिवार को उजाड़ने की नोटिस थमा दी गई है। इन तमाम परिवारों का अलग-अलग आवेदन पत्र लिखकर 28 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपकर उजाड़ने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की जाएगी।