अग्नि शेखर ने कहा:देश व लोकतंत्र को बचाने के लिए सच्ची पत्रकारिता करें

बेगूसराय3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शहीद दिवस के अवसर पर गुरूवार को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन बिहार से सम्बद्ध जिला पत्रकार संघ पत्रकारिता बचाओ, लोकतंत्र बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष डा० शालीग्राम सिंह की अध्यक्षता में केंटीन चौराहा एक सभा की गई। जिसमें डा० शालीग्राम सिंह ने कहा कि शहीद भगत सिंह भी अपने समय में जेल जाने के पूर्व लगातार कई वर्षों तक कई पत्र-पत्रिकाओं में पत्रकारिता करते रहें। आज प्रदेश व देश में पत्रकारिता खतरे में है। जबकि पत्रकारिता प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ हैं। पत्रकारिता जनहित, समाज हित व विकास के लिए होना चाहिए विध्वंस के लिए नहीं।

उन्होंने कहा कि शहीद दिवस के अवसर पर पत्रकारों बुद्धिजीवियों को एक जुट होकर लोकतंत्र को बचाने के लिए संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर गोपाल कुमार, अशोक राय, श्रीकृष्ण मिश्रा तथा अग्नि शेखर ने भी संबोधित करते हुए कहा कि देश व लोकतंत्र को बचाने के लिए सच्ची पत्रकारिता करें। इन लोगों ने कहा की आज राज्य व देश में पत्रकारिता खतरे में है। सभी ने एकजुट होकर पत्रकारिता को बचाने का आह्वान किया। मौके पर पवन बंधु सिन्हा, संजय कुमार, पंकज झा, प्रभात कुमार, केशव भारद्वाज, विजयकांत झा, सुधांशु पाठक, नूर आलम, रविशंकर, रौनक कुमार, दिनेश , नवी, गुलशन आदि मौजूद थे।