शिक्षा किसी समाज मे सदैव चलने वाली वह सोद्देश्य सामजिक प्रक्रिया है जिसके द्वारा मानव की जन्मजात शक्तियों का विकास, उसके ज्ञान एवं कला कौशल में वृद्धि तथा व्यवहार में परिवर्तन करता है, जिसके जरिये मानव एक सभ्य , सुसंस्कृत और योग्य नागरिक बनता है। शिक्षा व्यक्ति एवं समाज दोनों का निरंतर विकास करता है। उक्त बातें खोदावंदपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय ने बिहार दिवस पर दूसरे दिन गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि शिक्षा मानव के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है।
जिसके जरिये मानव को मनुष्यता का पाठ पढ़ाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में स्कूली बच्चों द्वारा कविता पाठ , गीत संगीत व नृत्य के उमदा प्रस्तुति के अलावे कसीदाकर रंगोली देख उन्होंने सराहा। उन्होंने बच्चों की बेहतर प्रस्तुति पर संतुष्टि जताते हुए इसे विद्यालय प्रधान मो.अब्दुल्लाह और सहयोगी शिक्षकों की मेहनत का परिणाम बताया। इस मौके पर विश्व माया चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव डॉ. रमण कुमार झा द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को उपहार भेंटकर उसका हौसला वर्धन किया गया ।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.