शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के 92 वीं शहादत दिवस पर आइसा द्वारा जीडी कॉलेज बेगूसराय के दिनकर सभागार में विचार गोष्ठी आयोजित किया गया, जिसमें भगत सिंह -अम्बेडकर के रास्ते नए भारत के वास्ते विषय रखा गया। विचार गोष्ठी के दौरान साम्प्रदायिक नफरत के खिलाफ सस्ती शिक्षा, सम्मानजनक रोजगार, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई । इसकी शुरुआत में जीडी कॉलेज के प्राचार्य डा राम अवधेश कुमार ने कहा कि आज़ादी का इतिहास में दी गई कुर्बानी और शहादत को कभी भुलाया नही जा सकता है। कम उम्र में शहादत देकर भगत सिंह जैसे सैकड़ों क्रांतिकारियों शहीदों को हमेशा याद रखा जायेगा ।
मौके पर प्रो ज़िकरुला ने कहा कि भगत सिंह वाली क्रांतिकारी धारा को जिंदा रखना हम सभी छात्र -युवा की जिम्मेवारी है। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ अभिषेक कुंदन ने कहा कि भगत सिंह को आज कई रूप में हमारे सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है । सत्ता में बैठे लोग कभी भगवा रंग में दिखा कर साम्प्रदायिक रूप में रंगना चाह रहे है, तो कभी हाथ मे पिस्तौल वाला फ़ोटो दिखा कर युवाओं को गुमराह करने की कोशिश चल रही है, जबकि भगत सिंह और उनके साथी धार्मिक कट्टरता के खिलाफ थे और वे हमेशा अपने जेब मे किताब रखते थे। वे हमेशा क्रांति की बात करते थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.