बैठक का आयोजन:बिजली की समस्याओं का जल्द होगा निपटारा

बीहट11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

नगर परिषद बीहट की मुख्य पार्षद बबिता देवी द्वारा नगर परिषद बीहट के वार्ड संख्या-1 एवं दो और तीन में बिजली की समस्या को लेकर जल्द निपटारे की बात कही। कार्यपालक अभियंता बरौनी, सहायक अभियंता बरौनी विष्णुकांत पंडित के साथ बैठक कर समस्या से अवगत कराया। मुख्य पार्षद बबिता देवी ने वार्ड संख्या- 1,2,3 की वर्षों की समस्या को जल्द से जल्द निदान करने की बात कही।

वहीं बिजली विभाग के अधिकारी ने जल्द ही समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया। दूसरी ओर वार्ड पार्षद प्रमिला देवी, दीपक कुमार मिश्रा, पूर्व वार्ड पार्षद राहुल कुमार के आवास पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने भी मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट बबीता देवी से लो वोल्टेज, पुरानी तार, ज़मीन पर झुलते हाई वोल्टेज तार की समस्याओं को लेकर मांगों को रखा।

खबरें और भी हैं...