बेगूसराय के नगर विधायक विधायक कुंदन कुमार के द्वारा वीरपुर प्रखंड के मुजफ्फरा में नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास समारोह पूर्वक किया गया। नाला निर्माण से लोगों में काफी खुशी देखी गई। इस दौरान नगर विधायक कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि 15 वीं वित्त आयोग टाईड मद से मुजफ्फरा बस स्टैंड से लेकर गोला चौक तक नाला का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने बताया की 13 लाख 98 हजार 900 रूपये की लागत से नाला का निर्माण किया जाना है। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है । आगे उन्होंने कहा की नाला निर्माण शुरू होने से लोगों को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी।
उन्होंने उपस्थित लोगों से विकास के कार्यों में सहयोग की अपील की। मौके पर मुख्य अतिथि बीडीओ अरुण कुमार निराला, उपप्रमुख सुबोध पासवान ,मुखिया राजीव कुमार, दीपक कुमार, पंचायत सचिव विजय राघव मिश्र, जेई अभिषेक कुमार,पंसस प्रतिनिधि मंटुन चौधरी, वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष रतन शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष चुन्नू कुमार चंदन सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.