सदर अस्पताल में शराबी का हाई वोल्टेज ड्रामा:एक सप्ताह पहले ही जेल से निकला है, राे-रोकर कहने लगा- अब जेल नहीं जाना

बेगूसराय2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सदर अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा शराबी - Dainik Bhaskar
सदर अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा शराबी

बेगूसराय सदर अस्पताल में बीती रात एक शराबी करीब आधे घंटे तक सदर अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा करते रहा। इस दौरान पुलिस बल के जवान जब उसे समझाने के लिए आगे आते तो वह उससे भी उलझने की कोशिश करता रहा। उसकी पहचान लोहिया नगर ओपी क्षेत्र के पन्हास निवासी कौशल सिंह (40) के रूप में हुई । शराबी ने बताया कि वह करीब एक हफ्ते पहले ही शराब पीने के आरोप में जेल से बाहर आया था। इसीलिए वह अब जेल नहीं जाना चाहता है । यह कहकर वह फूट-फूट कर रोता रहा। फिलहाल लोहियानगर नगर की पुलिस कागजी कार्रवाई कर मेडिकल टेस्ट करा शराबी को थाने ले गई है।

मारपीट की शिकायत करने पहुंचा था थाने

बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम कौशल सिंह का अपने पड़ोसियों से जमीन विवाद में मारपीट की घटना हो गई थी। जिसके बाद वह शराब के नशे में लड़ाई लड़ते हुए मारपीट की घटना के बाद इसकी शिकायत करने लोहिया नगर ओपी पहुंच गया। जहां लोहिया नगर ओपी पर भी शराबी ने करीब 1 घंटे तक खूब हंगामा मचाया, जिसके बाद पुलिस ने उसे शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय लेकर आई। जहां वह लगातार पुलिस बल को चैलेंज करता रहा, हाथापाई की कोशिश करता रहा। चिकित्सकों ने उसे समझा बुझाकर किसी तरह उसका मेडिकल टेस्ट किया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई।