गणतंत्र दिवस कार्यक्रम:प्रभारी  मंत्री बोले- बिहार की माटी का गौरव बढ़ाने में बेगूसराय का स्थान शीर्ष क्षेत्रों में एक होगा

बेगूसराय4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गांधी स्टेडियम में प्रभारी  मंत्री सह विधि मंत्री शमीम अहमद  ने झंडोत्तोलन किया।   - Dainik Bhaskar
गांधी स्टेडियम में प्रभारी  मंत्री सह विधि मंत्री शमीम अहमद  ने झंडोत्तोलन किया।  

शहर के गांधी स्टेडियम में प्रभारी मंत्री सह विधि मंत्री शमीम अहमद ने झंडोत्तोलन किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य में जाति आधारित गणना कराने का अत्यंत ही महत्वपूर्ण एवं दूरगामी प्रभाव वाला निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि आर्थिक हल युवाओं को बल, “मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, “बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम योजना के क्रियान्वयन से युवाओं को सशक्त बनाया जा रहा है।

साथ ही कहा कि जिले में जल जीवन हरियाली अभियान, जलवायु परिवर्तन के तहत अब तक तहत 295 तालाब/पोखर एवं 1195 सार्वजनिक कुओं के जीर्णोद्धार के साथ ही 7,854 चापानलों के समीप सोकपिट निर्माण तथा 487 नए जलस्स्रोतों का निर्माण कराया गया है। इसी क्रम में 322 सरकारी भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं 66 सरकारी भवनों पर सौर उर्जा संयंत्र अधिष्ठापित किए गए हैं। इस अभियान अंतर्गत लगभग 7,883 एकड़ भूमि पर जैविक खेती एवं 375.90 एकड़ भूमि पर टपकन एवं फब्बारा सिंचाई किया जा रहा है।

अब तक कुल 144 ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। कार्यक्रम के बाद गांधी स्टेडियम में परेड और झांकियों में बेहतर करने वालों को सम्मानित भी किया गया। जिसमें जिला परिवाहन कार्यालय द्वारा निकाली गई झांकी को प्रथम स्थान दिया गया। वहीं डीआरडीए की झांकी को दूसरा स्थान जबकि कृषि विभाग द्वारा ड्रोन से नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन के साथ अन्य विविधताओं से युक्त झांकी को तीसरा स्थान दिया गया।

इसी तरह परेड में महिला डीएपी को प्रथम, सीआईएसएफ को दूसरा जबकि होमगार्ड को तीसरा स्थान मिला। इस अवसर पर नगर विधायक कुंदन कुमार, डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी योगेन्द्र कुमार, सदर एसडीओ रामानुज सिंह सहित अन्य अधिकारी, व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

कहां किसने फहराया तिरंगा
शहर के समाहरणालय में डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी कार्यालय में एसपी योगेन्द्र कुमार, जिला परिषद कार्यालय में सुरेन्द्र पासवान, नगर निगम में महापौर पिंकी देवी, बस स्टैंड में उपमहापौर अनिता राय, डीईओ कार्यालय में शर्मिला राय, विकास भवन में डीडीसी सुशांत कुमार, कृषि कार्यालय में डीएओ, जन संपर्क कार्यालय में डीपीआरओ भुवन कुमार ने झंडोत्तोलन किया।