बेगूसराय के रास्ते ट्रेन संख्या 09525 ओखा- नाहरलगुन स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की घोषणा रेलवे के द्वारा की गई है। इसकी बुकिंग 1 अप्रैल यानी आज से पीआरएस काउंटरों और IRCTC की वेबसाइट पर शुरू होगी। पर कतिपय कारणों से इस ट्रेन का अप्रैल महीने में सारा ट्रिप्स रद्द कर दिया गया है ।
दरअसल बनारस में रिमॉडलिंग कार्य के चलते ओखा - नाहरलगुन ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन की अप्रैल महीने की ट्रिप्स रद्द हुई है। रेलवे के अनुसार अब ट्रेन संख्या 09525 ओखा- नाहरलगुन स्पेशल ट्रेन 2 मई से लेकर 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार को ओखा से 22.00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 16.00 बजे नाहरलगुन पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 09526 नाहरलगुन-ओखा स्पेशल 6 मई से लेकर एक जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को नाहरलगुन से 10.00 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 03.35 बजे ओखा पहुंचेगी।
द्वारकापुरी जाना बेगूसराय वासियों के लिए होगा आसान
गुजरात के धार्मिक धाम द्वारकापुरी से बेगूसराय,नाहरलागुन(अरुणाचल प्रदेश) के लिए स्पेशल ट्रेन 09525/26 ओखा-नाहरलागुन स्पेशल ट्रेन स्पेशल फेयर के साथ चलेगी,इस ट्रेन में आमजनों की सुविधा के लिए 15 स्लीपर कोच तो एसी 03 के 02 कोच तो एसी 02 टियर के 01 कोच की सुविधा दी गई है। 09525 ओखा-नाहरलागुन स्पेशल ट्रेन का बुकिंग आज सुबह 08 बजे शुरू होगा ।
यह ट्रेन बेगूसराय स्टेशन होते हुए बरौनी, हाजीपुर,छपरा,बलिया,गाजीपुर, वाराणसी,प्रयागराज,गोविंदपुरी (कानपुर) इटावा,ग्वालियर,गुना उज्जैन,रतलाम,(छायापुरी)बड़ौदा, आनन्द,अहमदाबाद,राजकोट जामनगर,द्वारकाधाम होकर ओखा जाएगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.