रक्तदान शिविर आयोजित:शहादत दिवस पर एक सौ युवाओं ने किया रक्तदान

बेगूसराय3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राष्ट्रकवि दिनकर सेवादल द्वारा शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की शहादत दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में एक सौ लोगों ने रक्तदान किया है। साथ ही बिहार दिवस के अवसर पर अपनी सामाजिक भागीदारी और राज्य के विकास को लेकर संकल्प को दोहराया है। रक्तदान को लेकर गठित राष्ट्रकवि दिनकर सेवादल ने सांख गांव में महादेव मंदिर परिसर में मीरा ब्लड बैंक के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन वार्ड पार्षद राजीव रंजन ने रक्तदान कर किया है।

उन्होंने कहा कि भगत सिंह सुखदेव एवं राजगुरु की शहादत पर और बिहार दिवस को लेकर आयोजित रक्तदान से अच्छा क्या हो सकता है ऐसे में रक्तदान को लेकर समर्पित संस्था जब कभी भी उन्हें याद करेगा हर संभव मदद किया जाएगा ऐसे आयोजनों से 12 लोगों की जान बसती है दूसरा युवा पीढ़ी सामाजिक सरोकार से जुड़ता है। इन्होंने किया रक्तदान राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल के सचिव धीरज सिंह, डॉ रविशंकर, डॉ असलम, पांडव जी, रोहित कुमार, ललन कुमार, अखिलेश कुमार भारती, आदित्य सिंह, विवेक कुमार, नादान बालक, चन्द्रशेखर, श्रीकांत भारती, शशिकांत भारती, रजनीकांत भारती, डॉ नवीन, दुर्गेश, भार्गव, गौरव, नीतीश, रंजन राजन, अंकज, रूपेश, एमडी जावेद आदि युवाओं ने रक्तदान किया है।