शाम्हो में ग्रामीणों के सहयोग से सड़क मरम्मत कर रोज- रोज होने वाली दुर्घटना से बचने का प्रयास किया गया। मालूम हो कि शाम्हो सूर्यगढ़ा मुख्य पद के मोईन ढाब से सरलाही की ओर आने वाली रास्ते के जगह जगह टूट जाने के कारण आए दिन ई-रिक्शा और अन्य सवारी गाड़ी दुर्घटना होते रहती थी। बुधवार को जब यात्रियों से भरी एक ई रिक्शा के पलट जाने से उस पर सवार दो महिला जख्मी हो गई और अन्य सवारी को चोट आई, इसके बाद स्थानीय लोगों ने इस सड़क की मरम्मत का प्रयास किया।
इसके लिए ईट भट्ठा से रवीश लाकर टूटी सड़क पर डाला गया और इसके बाद उस पर पानी छिड़ककर रास्ते से गड्ढा को समाप्त किया गया। इसके लिए आपसी सहयोग से खर्च किया गया। समाजसेवी उमाकांत सिंह ने बताया कि उक्त सड़क पिछले पंचवर्षीय योजना में ही बनी थी जो अब जगह-जगह टूट चुकी है और लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.