लापरवाही:समय से नहीं खुलता है शाम्हो पीएचसी ना ही आते हैं डॉक्टर

शाम्हो3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शाम्हो प्रखंड की पूरी आबादी की चिकित्सा व्यवस्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भरोसे है। लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समय से नहीं खुलता है 8:00 बजे सुबह खुलने वाला अस्पताल 10:00 बजे तक सुचारू रूप से चलना प्रारंभ होता है, जिसे देखने सुनने वाला कोई नहीं। गुरुवार को 8:00 बजे खुलने वाले अस्पताल में 8:20 बजे स्वास्थ्य केंद्र का दवा काउंटर बंद था। ओपीडी में ताला लटका था। एकमात्र एएनएम वहां मौजूद थी।

जब उनसे पूछा गया कि और स्टाफ कहां है तो मौजूद एएनएम ने बताया कि जीएनएम श्वेता रानी कि 8:00 बजे से ड्यूटी है और वह उपस्थिति दर्ज करा कर व्यक्तिगत काम से घर चली गई। उन्होंने बताया कि ड्यूटी में मौजूद जीएनएम सुबह 8:00 बजे ड्यूटी पर तो आई लेकिन उपस्थिति दर्ज करा कर वाह घर चली गई। पूछने पर उन्होंने बताया कि सभी लोग लगभग 10:00 बजे अस्पताल पहुंचेंगे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निशांत कुमार ने बताया कि ड्यूटी में आई जीएनएम किसी जरूरी काम से उपस्थिति दर्ज कर उनसे पूछ कर गई थी।